"दीपक की लो से, रोशन होगा जग सारा,
सब बनायेंगे ख़ुशी, त्यौहार है ये प्यारा,
दोस्तों से मिलकर, मिठाई सब खायेंगे,
दीपावली का पर्व, सब हिलमिल मनाएंगे,
रोशन करे खुद को, और बने सहारा,
ये पर्व सिखाता सबको, अनुपम भाईचारा,
"विशु" बस यही कहे सबसे मिलके,
दीपावली की शुभकामना है तहेदिल से ||"
- विकास चौधरी "विशु"
Translate
Tuesday, October 25, 2011
Thursday, September 1, 2011
Sunday, August 14, 2011
Saturday, August 6, 2011
स्कूल में मिले और साथी बन गए,
खेलने गया तो वहां भी मिल गए,
जब लगा हूँ अकेला तो वहां भी मिल गए,
हर ख़ुशी हर गम हर रास्ते पर वो मिले,
हर महफ़िल हर संगीत हरदम वो मिले,
दोस्तों की महफ़िल में हमेशा ऐसा लगा,
मस्ती और खुशियों का लगा है मैला ,
"मित्रता दिवस" पर उन दोस्तों से कह रहा,
रहेंगे हम सब मित्र सदा.....................
- विकास चौधरी "विशु"
खेलने गया तो वहां भी मिल गए,
जब लगा हूँ अकेला तो वहां भी मिल गए,
हर ख़ुशी हर गम हर रास्ते पर वो मिले,
हर महफ़िल हर संगीत हरदम वो मिले,
दोस्तों की महफ़िल में हमेशा ऐसा लगा,
मस्ती और खुशियों का लगा है मैला ,
"मित्रता दिवस" पर उन दोस्तों से कह रहा,
रहेंगे हम सब मित्र सदा.....................
- विकास चौधरी "विशु"
Saturday, March 19, 2011
त्यौहार
त्यौहार भारत को भारत बनाते हैं,
त्यौहार में हम सब एक नजर आते हैं,
त्योहारों की रीत बड़ी भारी है दोस्तों,
ये भारत को सब देशो से महान बनाते हैं ||
त्यौहार में हम सब एक नजर आते हैं,
त्योहारों की रीत बड़ी भारी है दोस्तों,
ये भारत को सब देशो से महान बनाते हैं ||
होली
रंगों से भरी होती है ये,
पानी की बोछार है ये,
होली पर "विशु" की शुभकामना,
अपनों का त्यौहार है ये,
आओ रंग से भरे हम,
एक दुसरे के संग चले हम,
जब जब होंगे हम और तुम,
मिलकर खेलेंगे होली हम-तुम
पानी की बोछार है ये,
होली पर "विशु" की शुभकामना,
अपनों का त्यौहार है ये,
आओ रंग से भरे हम,
एक दुसरे के संग चले हम,
जब जब होंगे हम और तुम,
मिलकर खेलेंगे होली हम-तुम
Subscribe to:
Posts (Atom)