Meri Kalam Se..
Translate
Saturday, March 19, 2011
त्यौहार
त्यौहार भारत को भारत बनाते हैं,
त्यौहार में हम सब एक नजर आते हैं,
त्योहारों की रीत बड़ी भारी है दोस्तों,
ये भारत को सब देशो से महान बनाते हैं ||
होली
रंगों से भरी होती है ये,
पानी की बोछार है ये,
होली पर "विशु" की शुभकामना,
अपनों का त्यौहार है ये,
आओ रंग से भरे हम,
एक दुसरे के संग चले हम,
जब जब होंगे हम और तुम,
मिलकर खेलेंगे होली हम-तुम
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)