Translate

Sunday, August 28, 2011

माँ की ममता बहुत निराली है,
माँ है तो हर घर में हर रोज दिवाली है....

Sunday, August 14, 2011

स्वाधीन भारत मैं अधीन हुए हम,
कांग्रेस के राज में लोकतंत्र हुआ जख्म,
एक और लड़ाई लड़ने चले हम,
इस स्वतंत्रता दिवस पर,
हम सब है हजारे क संग,
स्वाधीन दिवस पर आगे बढेंगे,
देश को भ्रस्टाचार से मुक्त करेंगे.....

विकास चौधरी "विशु"



Saturday, August 6, 2011

स्कूल में मिले और साथी बन गए,
खेलने गया तो वहां भी मिल गए,
जब लगा हूँ अकेला तो वहां भी मिल गए,
हर ख़ुशी हर गम हर रास्ते पर वो मिले,
हर महफ़िल हर संगीत हरदम वो मिले,
दोस्तों की महफ़िल में हमेशा ऐसा लगा,
मस्ती और खुशियों का लगा है मैला ,
"मित्रता दिवस" पर उन दोस्तों से कह रहा,
रहेंगे हम सब मित्र सदा.....................
- विकास चौधरी "विशु"