Translate

Tuesday, October 25, 2011

शुभ दीपावली

"दीपक की लो से, रोशन होगा जग सारा,
सब बनायेंगे ख़ुशी, त्यौहार है ये प्यारा,
दोस्तों से मिलकर, मिठाई सब खायेंगे,
दीपावली का पर्व, सब हिलमिल मनाएंगे,
रोशन करे खुद को, और बने सहारा,
ये पर्व सिखाता सबको, अनुपम भाईचारा,
"विशु" बस यही कहे सबसे मिलके,
दीपावली की शुभकामना है तहेदिल से ||"

- विकास चौधरी "विशु"